जयपुर : 12वीं की दो छात्राओं के फेल होने पर पेरेंट्स ने उठाए स्कूल पर सवाल, फीस नहीं हुई जमा तो प्रेक्टिकल में किया फेल

By: Ankur Wed, 28 July 2021 12:20:31

जयपुर : 12वीं की दो छात्राओं के फेल होने पर पेरेंट्स ने उठाए स्कूल पर सवाल, फीस नहीं हुई जमा तो प्रेक्टिकल में किया फेल

बीते दिनों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया था जिसमें 99 फीसदी से ऊपर अभ्यर्थी पास हुए हैं। लेकिन राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां 12वीं की दो छात्राओं के फेल होने पर पेरेंट्स ने स्कूल पर सवाल उठाए हैं और कहा कि फीस जमा नहीं हो पाई तो छात्राओं को प्रेक्टिकल एग्जाम नहीं देने दिया और फेल कर दिया गया। जबकि स्कूल संचालक का कहना है कि सूचना देने के बावजूद दोनों छात्राएं प्रेक्टिकल एग्जाम देने नहीं आई। कालवाड़ रोड स्थित जीनस एकेडमी सी। से। स्कूल की दोनों छात्राएं बहनें हैं। दोनों ही छात्राओं को प्रेक्टिकल नहीं देने के कारण फेल घोषित किया गया है।

दोनों छात्राओं के मामा रवि शर्मा का कहना है कि दोनों छात्राएं कोमल और पलक परीक्षा देने गई थी, लेकिन फीस जमा नहीं होने के कारण परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। स्कूल के सभी विद्यार्थी पास है, लेकिन इन दोनों छात्राओं को जानबूझकर प्रेक्टिकल एग्जाम में नहीं बैठाया गया। इस कारण वे फेल हो गई। बिना प्रेक्टिकल ही कोमल के 70 फीसदी और पलक के 60 फीसदी से अधिक अंक आए हैं। अगर प्रेक्टिकल देने दिया होता तो और अधिक अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होती। हमने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की है।

उधर, स्कूल के डायरेक्टर एनएल यादव का कहना है कि प्रेक्टिकल के लिए हमने दोनों छात्राओं को समय पर सूचना दे दी थी। इसके बावजूद वे प्रेक्टिकल एग्जाम देने नहीं आई। फीस जमा नहीं होने के कारण प्रेक्टिकल से वंचित करने का आरोप गलत है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामचंद्र पिलानिया का कहना है कि हमारे पास शिकायत आई है। इस मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# IND vs SL T20 Series: हार्दिक पंड्या, पृथ्‍वी शॉ सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी20 सीरिज!, आज दूसरा मैच होना लगभग तय

# जोधपुर : पुलिस के किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, तीन शातिरों से बरामद हुई 12 बाइक

# पाली : चिकित्सा विभाग की ये कैसी लापरवाही, 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए युवक की कोई खबर नहीं

# Barabanki Bus Accident: अपने 6 साथियों को खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी, कहा -टक्कर के बाद बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ी

# बांसवाड़ा : बेखौफ बदमाशों ने रेकी कर बनाया एक मकान को निशाना, 9 ताले ताेड़ किए नकदी-जेवर चाेरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com